रांची- हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं . उनके साथ कई मंत्रियों के भी शपथ लेने की बात कही जा रही है. बता दें कि बुधवार को ही इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि हेमंत सोरेन 28 जून को जमीन घोटाले में बेल मिलने के बाद जेल से बाहर निकले. हेमंत के जेल से बाहर आते ही सत्ता परिवर्तन के कयास लगाए जाने लगे थे. इंडिया गठबंधन का नेतृत्व हेमंत सोरेन करें, यही कोशिश कांग्रेस की थी. कांग्रेस के नेताओं ने यह मैसेज जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन को दिया.
हेमंत सोरेन की बात कांग्रेस की आला नेता सोनिया गांधी से भी हुई. सोनिया गाँधी का मानना था कि सरकार के कार्यकाल खत्म होने में बहुत कम समय है. ऐसे में हेमंत सोरेन को सरकार में आना चाहिए. बहरहाल 153 दिनों में चंपाई सरकार का चेप्टर क्लोज हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)