पटना- बिहार में पुलों के ढहने का सिलसिला जारी है। बिहार में आज एक दिन में 4 पुल गिर गये। अकेले सीवान जिले में एक दिन में 3 पुल ढह गए। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने बिहार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि और बिहार में आज का चौथा पुल गिरा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि बीजेपी और नीतीश कुमार की #बिहार में 𝟏𝟖 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ ईमानदारी से तंग आकर 𝟏𝟓 दिन में अभी समाचार लिखे जाने तक कुल 𝟏𝟎 पुलों ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली। #Bihar #Corruption
इससे पहले तेजस्वी यादव ने लिखा कि आज बिहार में एक ही दिन में 𝟑 पुल और गिरे। सुशासनी नेकचलनी के सौजन्य से विगत 𝟏𝟓 दिन में बिहार में कुल 𝟗 पुल जल समाधि ले चुके है। डबल इंजन सरकार अब इसका दोष भी विपक्ष को देकर अपने कर्तव्यों, सुशीलता से परिपूर्ण वसूली तंत्र एवं डबल इंजन पॉवर्ड भ्रष्टाचार का इतिश्री कर सकती है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि बीते 18 जून को सबसे पहले अररिया में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया और उसके तीन पाये पानी में बह गए थे. इसके बाद बिहार में जो सिलसिला शुरू हुआ वह अभी भी जारी है और लगता है कि जैसे बिहार में पुल गिरना आम बात हो गई है।