पटना- पटना में अपराधियों ने दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना पटना के दीघा में हुई है जहां अपराधियों ने दो भाईयों को अपना निशाना बनाया है.
गोली लगने से दोनों घायल हो गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को पाटलिपुत्र स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया। जहां विकास की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों की पहचान बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी रवि गोप के भाई राजू और विकास के रूप में हुई है। दिनदहाड़े इनकी कार पर अपराधियों ने फायरिंग की और मौके से हथियार लहराते फरार हो गये।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। दोनों भाईयों पर गोली किसने चलाई और ऐसा करने के पीछे कारण क्या था इसका पता पुलिस लगा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी है।