देवघर- देवघर में एक होमगार्ड के जवान ने आत्महत्या कर ली है. जवान ने अपने घर ही में ही ख़ुदकुशी कर ली. मृतक होमगार्ड जवान का नाम बीरबल यादव बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मृतक होमगार्ड जवान बीरबल यादव के परिजनों ने बताया कि बीरबल देवीपुर ब्लॉक में पदस्थापित था. हाल में ही छुट्टी लेकर वह घर आया हुआ था, लेकिन कुछ दिन ही घर में रुकने के बाद उसने खुदकुशी कर ली है.परिजनों ने कि बीरबल ऐसा आत्मघाती कदम उठाने वाला है परिवार के किसी भी सदस्य को इसका अंदाजा तक नहीं था.
मृतक होमगार्ड जवान के भाई ने बताया कि उसे किस बात का तनाव था परिवार को कोई सदस्य नहीं जानता था. वह पिछले कई दिनों से देवीपुर ब्लॉक के सीओ के पास ड्यूटी पर तैनात था. वहां से छुट्टी पर कुछ दिनों के लिए वह घर आया था, लेकिन घर पहुंचकर उसने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)