डेस्क- राहुल गांधी के हिंदू धर्म पर बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर माफ़ी की मांग कर रही है.
वहीं, जब इसे लेकर संसद के बाहर प्रियंका गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मेरे भाई कभी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते हैं.बहुत स्पष्ट बोला है बोला है उन्होंने. उन्होंने बीजेपी के बारे में बोला है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं के बारे में बोला है.’
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत..
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.
राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है.