जहानाबाद- मॉनसून की पहली बारिश में ही जहानाबाद शहर पानी से लबालब हो गया. बारिश के कारण एनएच 110 समेत कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रही, जिसके कारण वाहनों के साथ-साथ आम लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
तेज़ बारिश में जहानाबाद के सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में लगभग दो फुट तक पानी भर गया, जिससे वार्ड में भर्ती सात नवजात शिशुओं की जान खतरे में पड़ गई. अस्पताल के एसएनसीयू में पानी भरने से काफी समय तक अपना तफरी मची रही. करीब डेढ़ घंटे तक बच्चों का इलाज भी बाधित रहा. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूझबूझ दिखाई और किसी तरह बच्चों की जान बचा ली.
बारिश के कारण कई मुहल्लों की स्थिति नारकीय हो गई. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास झील में तब्दील हो गयी. बारिश होते ही रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास में पांच फुट से भी अधिक पानी जमा हो गयी. इसके बाद रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास से लगातार सात घंटे तक आवागमन बाधित हो गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सफाई कर्मियों ने बताया कि शहर के नाले सदर अस्पताल के बीचोंबीच होकर गुजरती है. नाले की सफाई नहीं होने की वजह से नाले का पानी जाम होकर एसएनसीयू वार्ड में घुस जाता है. यह कोई पहली घटना नहीं है. जब भी बारिश होती है तो यहां पानी भर जाता है.