रांची- राजधानी में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है. रांची रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का कारोबार चल रहा था. जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें होटल से 10 लड़कियां पकड़ी गई हैं.
इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी केवी रमण ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. रविवार को राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल रॉयल रेजिडेंसी में हुई छापेमारी में 10 सेक्स वर्कर सहित 12 को शिकंजे में लिया गया है
पुलिस को यह पुख्ता जानकारी मिली थी कि ग्राहकों को होटल में ही बुलाया जाता है और फिर उनके कमरे तक लड़कियों को भेजा जाता है. लड़कियों को रखने के लिए विशेष कमरा भी होटल में बनवाया गया था. पुलिस जब होटल में छापेमारी के लिए पहुंची तो होटल के कोने-कोने से लड़कियां निकल कर भागने लगीं लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इनमें से ज्यादातर लड़कियां पश्चिम बंगाल की बतायी जा रही हैं. पुलिस को इनके मोबाइल से कैश के लेने देने को जानकारी मिली है. वहीं पूछताछ में ये लड़कियां लगातार अपना बयान बदलती नजर आईं, जिसके बाद सभी को डिटेन किया गया है. पुलिस के द्वारा लड़कियों को पूछताछ के लिए महिला थाना ले जाया गया है.