पटना- राजद के नेताओं ने जदयू नेताओं पर निशाना साधा है. साथ ही सीएम नीतीश के बेटे की तारीफ की है. नीतीश कुमार के बेटे की अभी तक राजनीति में इंट्री नहीं होने पर राजद के प्रमुख वक्ता शक्ति सिंह यादव ने निशाना साधा है.
शक्ति सिंह ने कहा कि नीतीश जी के पुत्र निशांत भी काफी काबिल है और पढ़े लिखे है. लेकिन नीतीश जी के इर्द गिर्द जो लोग है वो उन्हें मंदबुद्धि साबित करने में लगे हुए है. यही कारण है कि जदयू पार्टी में उनकी इंट्री नहीं हो रही. अगर संजय झा जदयू के अध्यक्ष बनते है तो कहीं ना कहीं हम कहते है की यह पार्टी के साथ गलत होगा और सिर्फ पार्टी के साथ ही नहीं पिछड़ा समाज के साथ भी नाइंसाफी होगी.
दरअसल, राजधानी दिल्ली में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसको लेकर बिहार में भी सियासी चर्चा तेज हो गई है. इस बीच राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने यह बयान दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)