रांची- झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज झारखण्ड हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी है. हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं. हेमंत के जमानत मिलने पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ख़ुशी जाहिर की है.
सीएम ममता ने एक्स पर लिखा, ‘महत्वपूर्ण आदिवासी नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मामले के कारण इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन आज उन्हें माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी है! मैं इस महान विकास से बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि वह अपनी सार्वजनिक गतिविधियां तुरंत शुरू कर देंगे। हेमन्त, हमारे बीच फिर से आपका स्वागत है!’
बता दें कि बरियातू के बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन के घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने हेमंत सोरेन को इसी साल 31 जनवरी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद से हेमंत सोरेन रांची के होटवार जेल में बंद थे जहां से आज उनकी रिहाई हो गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)