रांची- अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को दिनदहाड़े बिरसा चौक के पास अपराधियों ने डीपी ज्वेलर्स को लूट लिया.
ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया है. लूटपाट के दौरान हुई गोलीबारी में दुकान मालिक और उनके पिता को गोली लगी है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि तीन अपराधी बाइक से हथियार लहराते हुए पहुंचे और लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान दुकान में रखे जेवरात को हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया. मलिक के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने गोलीबारी की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घायल कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद रांची और आसपास के इलाकों में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. जगन्नाथपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.