रांची- झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है. इस पर इंडिया गठबंधन के नेताओं में जबरदस्त उत्साह हैं. उन्होंने इसे सत्य की जीत और तानाशाही की हार बताया. अपनी खुशी जाहिर करते हुए जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन को साजिश के तहत झूठे केस में फंसाया गया था.
लेकिन वे झुके नहीं और टूटे नहीं, जिसका नतीजा है कि आज सत्य की जीत हुई और तानाशाह की हार हुई. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जन-जन की आवाज बने उनके नेता झारखंड की जनता के बीच होंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन की जमानत को न्याय की जीत बताया.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता. आज सत्यमेव जयते का नारा बुलंद हुआ है और तानाशाही विचारधारा की हार हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हेमंत के जेल से बाहर आने से विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी हमेशा से इस बात की पक्षधर रही है कि कानून अपना काम करेगा. आज कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है, जाहिर है उन्हें जेल से बाहर आने का मौका मिल गया है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें बरी नहीं किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)