पटना- बिहार में एक बार फिर राजनीति गरमाई हुई है. केंद्र में एक बार फिर नीतीश कुमार ही हैं. बीजेपी नेता अश्वनी चौबे के बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. अब इस पर प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गया है.
बीजेपी नेता अश्वनी चौबे के बयान पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार भाजपा की ऐसी मजबूरी हैं कि जैसे ही नीतीश को बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटाया ठीक वैसे ही उधर बीजेपी वालों के लिए दिल्ली बचाना मुश्किल हो जाएगा.
प्रशांत किशोर ने भाजपा की मजबूरियों पर बात करते हुए कहा कि देश में लोकसभा का रिजल्ट ऐसा आया है कि BJP वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को नहीं हटा सकते हैं. आलम देखिए तो बिहार की जनता नीतीश कुमार को हटाने के लिए कमर कस ली है. बीजेपी को दिल्ली बचाना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा. इसके अलावा अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना है तो बिहार बीजेपी से छूट जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)