पटना- आरा के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब एक पुलिसकर्मी की अस्पताल के गार्डों ने मिलकर धुनाई कर दी. इस घटना में सिपाही बुरी तरह से जख्मी हो गए. पुलिस जवान की पिटाई की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ परिचय कुमार सहित स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जाता है कि एक लावारिस बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम में तैनात सिपाही और सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई. बाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से हुई इस मारपीट की घटना में डायल 112 पुलिस टीम में तैनात 38 वर्षीय सिपाही साबिर रज्जा बुरी तरह से जख्मी हो गये. उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया.
जख्मी पुलिसकर्मी की पहचान जहानाबाद जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सबिर रज्जा के रूप में हुई है,जो फिलहाल भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के डायल 112 में पदस्थापित हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)