पटना- बिहार में पुल हैं कि गिरते ही जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि पुलों के बीच गिरने की होड़ मची है. बीते 10 दिनों के अंदर बिहार में 4 पुल गिर गए हैं. ताजा मामला किशनगंज जिले से सामने आया है. यहां गुरुवार को कनकई और महानंदा नदी को जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी पर बना पुल ढह गया. इस पुल का निर्माण वर्ष 2011 में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि 2017 से ही यह पुल डैमेज होता गया और कुछ माह पूर्व से ही पुल धंसना शुरू हो गया था. अभी नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया और इसका दबाव पुल सह नहीं सका. बुधवार की दोपहर में पुल के बीच का हिस्सा पूरी तरह धंस गया. उसके बाद पुल के दोनों ओर आवागमन को रोक दिया गया है.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह से अबतक बिहार में चार पुल गिरने की घटना सामने आई है. सबसे पहले 18 जून को अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ का एक पुल गिरने का मामला सामने आया था. इसके चार दिन बाद 22 जून को सिवान में दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक को जोड़ने वाली नहर पर बना पुल गिर गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तीसरा पुल पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 23 जून को गिरा. यहां घोड़ासहन ब्लॉक में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान यह पुल भी गिर गया. बहरहाल पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. ताकि, क्षतिग्रस्त पुल पर किसी भी तरह की आवाजाही को रोका जा सके.