डेस्क- कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू के संसद में अभिभाषण के दौरान पीएम मोदी को 73 बार और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 6 बार दिखाया गया है.
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, ”51 मिनट के राष्ट्रपति के संबोधन में किसको कितनी बार दिखाया गया? नेता सदन नरेंद्र मोदी को 73 बार और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 बार दिखाया गया. सरकार को 108 बार और विपक्ष को 18 बार दिखाया गया है. संसद टीवी सदन की कार्यवाही दिखाने के लिए है, कैमराजीवी की आत्ममुग्धता के लिये नहीं.”
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 1975 में लागू किए गए आपातकाल को संविधान पर सीधा हमला और काला अध्याय बताया. हालांकि, अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पीएम मोदी को संसद टीवी में बार-बार दिखाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)