रांची- नक्सलियों का इलाज करने वाले एक डॉक्टर को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार डॉक्टर नक्सलियों के इलाज के साथ-साथ हिंसक घटनाओं में भी शामिल रहता था.
पलामू एसपी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर पलामू के इलाके में कई नक्सली हमले का आरोपी है. गिरफ्तार सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते में शामिल कमांडरों का इलाज करता था. पलामू समेत कई इलाकों में सुनील पासवान हमले का आरोपी है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर मेदिनीनगर के इलाके में आया हुआ है. किसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर पलामू कोर्ट रोड से सुनील पासवान को गिरफ्तार किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)