रांची- झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फिलहाल राहत मिलता नहीं दिख रहा है. एक बार फिर कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब कोर्ट ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है.
जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपियों की रांची PMLA विशेष कोर्ट में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. पेशी के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. अब सभी आरोपियों की अगली पेशी 11 जुलाई को होगी.
बता दें कि बड़गाईं अंचल में करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में ईडी की टीम ने 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मामले में हेमंत सोरेन के साथ बड़गाईं अंचल के पूर्व भू राजस्व अवर निरीक्षक भानु प्रताप, जमीन कारोबारी सद्दाम समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी आरोपियों की पेशी के बाद सभी की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई. फिलहाल सभी आरोपी रांची के होटवार जेल में बंद हैं.