डेस्क- सपा अपने उन 7 विधायकों की सदस्यता खत्म कराने की तैयारी में है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में बगावत कर भाजपा को वोटिंग की है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखने जा रही है.
हालांकि चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि जनता इनका हिसाब करेगी, लेकिन सपा अब इन विधायकों की सदस्यता खत्म कराने पर जोर देने की तैयारी में है.
बता दें कि यूपी की 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपने ही विधायकों से झटका लगा था. सपा के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन दे दिया था. वहीं एक विधायक वोटिंग से नदारद रहीं थीं, जिसका नुकसान भी सपा को हुआ था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने बगावत की थी, उनमें राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडे, अभय सिंह, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या शामिल थे.