पटना- बिहार में एक बार फिर बालू माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोला है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. वहीं एक दारोगा की माफियां ने अंगुली काट दी है. घटना बिहार के बेतिया में हुई है.
जानकारी के अनुसार देर रात दो बजे थानाध्यक्ष अंकित कुमार दलबल के साथ पिपरा गांव पहुंचे और बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने लगे. तभी बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई की गई है. तीन पुलिसकर्मी घायल हैं. एक पुलिसकर्मी की अंगुली तक माफियाओं ने काट डाली है. बेतिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जानकारी दी है. इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.