छपरा- बिहार के छपरा में एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसमें एक पति और पत्नी सवार थे. कार में आग लगते ही पत्नी जिंदा जल गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया. घटना अहले सुबह चार बजे तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 104 स्थित पोखरेड़ा-बगही गांव के पास की है.
घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि दोनों पति-पत्नी यूपी अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए हुए थे और लौटने के दौरान अचानक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई. घटना के समय पत्नी पिछले सीट पर सो रही थी.
अचानक आग लगते ही कार लॉक हो गई, पति किसी तरह कूद कर कार से बाहर निकला, लेकिन वह अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया और उसकी आंखों के सामने ही उसकी पत्नी जलकर मर गई. इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना पर तरैया थाने की पुलिस फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंची तब तक महिला पूरी तरह से जलकर मर चुकी थी. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.