बिहार- बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद भी नहीं है। बक्सर प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला बना हुआ है जहां का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है.
वहीं अन्य जिलों में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोग सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक लू से राहत नहीं मिलने की बात कही है. पटना समेत अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इधर, लू से कई जिलों में लोगों की मौत हुई है. शिक्षक-विद्यार्थी समेत कई लोगों की मौत गर्मी की वजह से हो गयी. जबकि सैंकड़ों लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे हैं.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आनंद शंकर के मुताबिक, 14 जून तक राज्य के दक्षिणी भाग के अधिकांश जिलों के अनेक स्थानों तथा उत्तरी भाग के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों में हीटवेव की स्थिति रहने की प्रबल संभावना है। मौसम के 15-16 जून से सामान्य होने की उम्मीद है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, बेगुसराय, लखीसराय, नवादा, नालंदा, जहानाबाद और औरंगाबाद जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और बांका जिले में लू के असर को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है। जबकि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सिवान जिले में भी भीषण गर्मी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)