बोकारो- बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में एक आभूषण दुकान पर आज दिनदहाड़े गोलीबारी की गई. आज सुबह दुकान खुलते ही अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना मेघदूत मार्केट के ज्ञान ज्वेलर्स में हुई. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
माना जा रहा है कि फायरिंग की घटना को धनबाद के प्रिंस खान के लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है.जिससे आक्रोशित दुकानदारों ने एकत्रित होकर सड़क जाम कर दिया.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली है. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिलने के बाद हम इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं. पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. जांच के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि इस तरह की यह दूसरी घटना है. 17 मई को फुसरो में मोती अलंकार ज्वेलर्स में भी अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की थी, जिसमें दुकान के अंदर बैठे दुकान मालिक बाल-बाल बच गए थे, इस बात से युवा व्यापारी संघ आक्रोशित हो गया था और सड़क जाम कर दिया था तथा बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी थी.
मौके पर पहुंचे बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि 48 घंटे के अंदर पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने सड़क जाम हटाया और अपनी दुकानें फिर से खोली थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)