यूपी- लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. देश में नई सरकार ने अपना कार्य करना आरम्भ कर दिया है . लेकिन अभी चुनाव के नतीजों पर विवाद जारी है. इस बीच खबर है कि अयोध्या में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद अब उनके लिए Z प्लस सुरक्षा की मांग की गई है. यह मांग सपा की तरफ से की गई है.
सपा के जीतने वाले प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जान का खतरा बताया जा रहा है. जिसको लेकर ये मांग की गई है. अयोध्या पार्टी कार्यालय की तरफ से गृह मंत्रालय भारत सरकार को अवधेश प्रसाद की सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी की करने की मांग की गई है.
अयोध्या की सीट पर बीजेपी की हार सबसे चौंकाने वाली है. क्योंकि चुनाव से कुछ महीने पहले ही यहां राम मंदिर का उद्धाटन किया गया था, लेकिन इसके बाद भी अयोध्या में बीजेपी को हार मिली. इस हार पर अब भी बहुत लोग ऐसे हैं तो सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें यकिन ही नहीं हो रहा है कि बीजेपी अयोध्या में हार गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यूपी की सबसे चर्चित सीट फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार मिली है. इस सीट से सपा ने बाजी मारी है. तो वहीं अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा की सीट पर हार का दर्द लोगों के दिलों से कम नहीं हो रहा, जिसको लेकर अयोध्यावासियों पर कई लोगों ने तंज भी कसा. तो अब इस सीट से जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है.