लोहरदगा- लोहरदगा में पुलिस विकेट में पुलिस द्वारा जब्त कर रखे गए वाहनों में अचानक आग लग गई, जिससे दर्जनों वाहन जल कर खाक हो गए. घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के तीन वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
घटना लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी मोड़ स्थित पुलिस पिकेट की है. आग लगने की इस घटना में एक ट्रैक्टर, तीन कार, 40 से अधिक मोटरसाइकिल, आधा दर्जन ऑटो जलकर खाक हो गए हैं.
पुलिस पिकेट में खड़े वाहनों में आग कैसे लगी, यह किसी को पता नहीं है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि तेज गर्मी की वजह से किसी एक वाहन में पेट्रोल टैंक में आग लग गई होगी, जिससे आग चारों ओर फैल गई. बहरहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)