डेस्क- नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ कैबिनेट के बाकी मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को शपथ दिलाई.
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे पीएम बन इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने तीन बार लगातार प्रधानमंत्री की शपथ ली थी.
फर्क ये है कि नेहरू तीनों बार पूर्ण बहुमत से जीतकर आये थे जबकि नरेंद्र मोदी की ये तीसरी सरकार गठबंधन की सरकार है. कयास हैं कि मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है. खड़गे भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता शामिल हो रहे हैं.
राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे हैं. इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी दिखे।
मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटल जी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)