रांची- रांची के बेड़ो इलाके में बड़ा हादसा हो गया है जहां मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंस गई जिसमे दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के बोदो गांव में मिट्टी खुदाई का कार्य पिछले दो दिनों से चल रहा था. जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में खुदाई के कार्य में लगे हुए थे, खुदाई के दौरान ही अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. इस घटना में मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे चार लोग अंदर दब गए.
स्थानीय लोगों ने पहले खुद से बचाव कार्य शुरू किया, जानकारी मिलने के बाद बेड़ो बीडीओ, सीओ और बेड़ो थाना प्रभारी भी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और मिट्टी के अंदर दबे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन इस हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)