पटना- बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच स्कूलों में आठ जून तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. लेकिन शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. जिसके बाद एक्स पर #TeachersLivesMatter ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, बिहार में भीषण गर्मी और लू के चलते सैकड़ों छात्र बीमार पड़ गए हैं. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर आठ जून तक स्कूल में छात्रों की छुट्टी कर दी गई है. लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षकों को छुट्टी के दौरान भी स्कूल में मौजूद रहना होगा.
भीषण गर्मी में शिक्षकों के बेहोश और बीमार होने से आक्रोशित शिक्षकों ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना रोष प्रकट किया. एक्स पर यूजर ने #TeachersLivesMatter का इस्तेमाल कर एक से एक पोस्ट किए. शाम पांच बजे तक इस हैशटैग का इस्तेमाल कर लगभग 90 हजार पोस्ट किए जा चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गौरतलब है कि स्कूलों में पहुंच रहे शिक्षक गर्मी और लू की चपेट में आकर बीमार पर रहे हैं. आए दिन उनके बेहोश होकर गिरने की सूचना सामने आ रही है. जिसके बाद बिहार विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के निर्णय पर रोष प्रकट किया है. संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग के यापार मुख्य सचिव जान बूझकर शिक्षकों को परेशान करने पर आमदा है. जब छुट्टी के दौरान पठन-पाठन स्थगित रहेगा. तो शिक्षक स्कूल में क्या करेंगे.