गिरिडीह- घंटों बिजली कट जाने से नाराज गिरिडीह के लोग आज सड़कों पर उतर गए. लोगों ने सड़क जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां के लोग बिजली विभाग की कार्यशैली से काफी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि जो खराबी पांच से दस मिनट में दूर हो सकती थी, उसे जानबूझकर ठीक करने में समय लगाया जाता है.
लोगों ने बताया कि बुधवार की रात भी खराबी के नाम पर बिजली काट दी गई. इसके बाद पूरी रात बिजली नहीं दी गई. इससे नाराज ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा. उनका कहना था कि विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
हालांकि विभाग का कहना है कि बुधवार रात को मालवाहक वाहन से बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया था. रात में इस फॉल्ट को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. गुरुवार को फॉल्ट ठीक कर बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन इसके बाद भी लोग नाराज हैं. लोगों को समझाने के लिए विभाग के कर्मी मौके पर भेजे गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)