रांची- भीषण गर्मी के बीच राजधानी रांची की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. बढ़ती गर्मी में दिन रात बिजली की कटौती से शहरवासी काफी परेशान हैं. न सिर्फ घंटों बिजली गुल रह रही है बल्कि दिन-रात बिजली की आंख मिचौली से भी लोग खासे परेशान हैं.
कई बार तो भोर तक बिजली की आंख मिचोली जारी रहती है. गर्मी भी चरम पर है, तापमान 40 के पार पहुँच गया है ऐसे में बिना बिजली के रात गुजारना बहुत मुश्किल हो रहा है.
हालात ये है कि जिनके पास इन्वर्टर है वो इसे चार्ज भी नहीं कर पा रहे हैं. पावर कट के कारण रात-रात भर बच्चे सो नहीं पा रहे। माता- पिता रात में बच्चों को सड़कों पर घुमाते नजर आ रहे है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बिजली की इस स्थिति से लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि झारखंड बने 24 साल होने जा रहे हैं लेकिन सुधार होता नहीं दिख रहा है. पूछने पर कहा जाता है कि लोड बढ़ने से बिजली काटी गई है, पावर कट हो गया है. लोगों का कहना है कि रांची में नेता, मंत्री, आला अधिकारी सभी रहते हैं, पर बिजली तब भी बेदम है.