यूपी- उत्तर प्रदेश के चंदौली में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में तैनात एक दरोगा की अचानक तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में दरोगा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया. मृत दारोगा शिवधनी यादव चंदौली जिले के चकरघट्टा थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे और मूल रूप से मऊ जिले के रहने वाले थे.
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर की तबीयत पहले से भी कुछ खराब चल रही थी, जिसका इलाज वह करवा रहे थे. लेकिन ड्यूटी के दौरान तेज धूप लगने से उनकी हालत और बिगड़ गई. सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी अनुसार, चंदौली के महेंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर कल यानी 27 मई को अखिलेश यादव की एक चुनावी जनसभा थी. इस चुनावी रैली में चंदौली के चकरघट्टा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव को डियूटी मेन गेट पर लगाई गई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि तेज धूप के चलते अचानक शिवधनी यादव को चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर पड़े. आसपास मौजूद सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन वाराणसी की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शिवधनी ने दम तोड़ दिया.