डेस्क- भारतीय टेनिस स्टार माधविन कामत को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. माधविन कामत पर बेहद शर्मसार करने वाले आरोप लगे हैं.
माधविन पर आरोप है कि उसने अहमदाबाद शहर में पोस्टर लगाकर लड़की को एक एस्कॉर्ट और सेक्स वर्कर बताकर बदनाम किया है. इस खिलाड़ी ने उस लड़की के इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड की थी, जिसका इस्तेमाल पोस्टर पर किया.
उस पोस्टर पर लड़की का मोबाइल नंबर भी लिखा, जिसके कारण उस लड़की के पास कई अनजान कॉल आए. लड़की ने आरोप लगाया है कि माधविन ने उसे बदनाम करने के लिए उसके फोटोज के साथ छेड़छाड़ भी की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अपनी शिकायत में लड़की ने बताया कि फोन करने वाले अनजान लोग उसे एस्कॉर्ट गर्ल बताकर परेशान करते थे. इसके बाद उसने इस मामले को लेकर अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज कराया. इसके बाद मामले में साइबर क्राइम सेल ने भी गहन जांच की.
जांच करने पर युवती के पोस्टर मोर्फ करके माधविन ने ही अहमदाबाद में अलग-अलग इलैक्ट्रिक डीपी पर लगाए थे, यह सच सामने आया है. इसके CCTV फूटेज भी हासिल किए गए.
पुलिस के मुताबिक, माधविन और शिकायत करने वाली लड़की दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन किसी कारण से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. इसके बाद माधविन ने उस लड़की की फोटोज इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर उसकी प्रिंट निकालर शहरभर में लगा दीं. इन पोस्टर में लड़की को एस्कॉर्ट और सेक्स वर्कर बताया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)