रांची- रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम “बार” में गोलीबारी को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. वह रांची के सेल सिटी स्थित E9/8A फ्लैट में रहता था.
पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची तो ताला बंद था. लिहाजा, पुलिस ने ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिषेक सिंह पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल राइफल को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस ने सफेद रंग की ब्रेजा कार बरामद की है. इस कार पर JH01DL-2400 वाला फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद भागते वक्त आरोपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था. सुबह करीब 5 बजे क्रेन की मदद से कार को गैरेज में पहुंचाया गया. यह कार कचहरी चौक के पास एक गैराज से बरामद हुई है. कार से चार कारतूस भी बरामद हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम बार में हुई मर्डर की घटना ने पूरी रांची को दहला दिया है. देर रात, हाफ पैंट पहना शख्स चेहरा ढक कर बार में पहुंचा और लिफ्ट के पास खड़े डीजे संदीप प्रमाणीक के सीने पर राइफल से गोली दाग दी. सीसीटीवी देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.