रांची- देशभर में कल छठे चरण के लिए वोटिंग होगी जबकि झारखण्ड में यह चुनाव का चौथा चरण होगा. छठे चरण में शनिवार को रांची लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.
छठे चरण के लोकसभा चुनाव में रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और धनबाद में वोटिंग होगी. वहीं सातवें और अंतिम चरण में एक जून को संथाल की तीन सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग होनी है. सबकी नजर दुमका सीट पर भी टिकी हुई है. इसकी वजह यह है कि यहां से शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन चुनावी मैदान में हैं जो झामुमो छोड़कर बीजेपी में गयी हैं.
वोटिंग के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. रांची में कोबरा ,जगुआर के साथ-साथ पुलिस की स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस और से जानकारी देते हुए बताया गया है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. जिसमें सीआरपीएफ, जैप, रैफ, कोबरा, जगुआर और रांची जिला बल के जवान शामिल हैं. सभी मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बल मौजूद है.
रांची के कुछ क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित बूथ भी हैं. ये बूथ रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू और अनगड़ा में हैं. ऐसे सभी नक्सल प्रभावित बूथ पर एक सेक्शन अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है.
रांची लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले सभी प्रखंड मुख्यालयों में पुलिस और प्रशासन का कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां से हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी. सूचनाओं पर संबंधित पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को अलर्ट किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कांके, नामकुम, नगड़ी, रातू, ओरमांझी, अनगड़ा, सिल्ली, बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा छह जोन में बांटकर मिनी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.