पटना- गले की कैंसर से पीड़ित 72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी का निधन सोमवार की रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया. आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा. जहां उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार होगा.
जानकारी के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को राजेन्द्र नगर स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम संस्कार में पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
पिछले कुछ समय से वह कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं.उन्होंने पीएम मोदी को भी बताया था कि लोकसभा चुनाव में वह कुछ नहीं कर पाएंगे. आखिरकार सोमवार को दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘सुशील कुमार मोदी जी का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। सौम्य स्वभाव, कुशल प्रशासक के रूप में योगदान तथा सार्वजनिक जीवन में शुचिता उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में परिलक्षित होते थे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री, संसद सदस्य और राज्य की विधायिका के दोनों सदनों के सदस्य के रूप में सुशील कुमार मोदी ने उच्च आदर्शों को निभाया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के योगदान को याद करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा, “हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि “स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया। मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं। मैंने आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है।
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानी विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’