रांची- झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को एंड्रॉइड मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया. जिसमें हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में महाधिवक्ता, झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
मौके पर एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चन्द्रशेखर ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने अदालती कार्यवाही को बदल दिया है, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया है. एस चन्द्रशेखर ने कहा कि हाईकोर्ट ने इस वर्ष केवल 70 कार्य दिवसों में 24769 मामलों का निपटारा किया है. वह भी तब, जब हाईकोर्ट में फ़िलहाल सिर्फ 19 जज हैं. हाईकोर्ट ने लंबित मामलों को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. दीवानी मामलों में निपटारे की दर 176.59% और आपराधिक मामलों में 123.34% दर्ज की गई है.
वहीं हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन ने कहा कि एंड्रॉइड मोबाइल एप के जरिए केस की स्थिति, केस की सूची, आदेश और निर्णय जैसी सेवाओं का लाभ आसानी से लोग उठा सकते हैं. हाईकोर्ट के 3,51,622 से अधिक अंतिम आदेश और निर्णय इस एप में अपलोड किए जा चुके हैं. इसका क्यूआर कोड प्रत्येक जिला न्यायालय और सार्वजनिक स्थानों पर रखी जाएगी, ताकि लोगों तक ई-सेवाएं आसानी से पहुंच सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)