गिरिडीह- मंगलवार को बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के घाघरा कॉलेज के पास आईआरबी के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 39 जवान घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को एंबुलेंस से बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया.
इस हादसे में चार जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जबकि घायलों का प्राथमिक इलाज का किए जाने के बाद उन्हें बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल चार जवानों को धनबाद रेफर कर दिया गया है. मृतक का नाम विकास भगत है तथा वह लोहरदगा के रहने वाले थे.
इस घटना में मोतीलाल बास्के, हिंदू मांडी, स्वाधीन हेंब्रम एवं गोपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जाता है कि आईआरबी के बटालियन 9 के 40 जवान एसएसटी बस पर सवार होकर चुनाव डियूटी के लिए गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र जा रहे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसी दौरान अनियंत्रित बस जीटी रोड के डिवाइडर से टकराकर पलटी कर गई. जिससे विकास भगत नाम के जवान की मौके पर हीं मौत हो गई. उसका सिर धड़ से अलग हो गया. इनके साथी जवानों ने बताया कि एक महीने पूर्व ही उनकी शादी हुई थी.