रांची- ED की टीम ने सोमवार को रांची में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम रांची के अलग-अलग इलाकों में कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से 25 करोड़ रुपए मिले हैं. यह रकम बढ़ भी सकती है. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है.
बैंकों के अधिकारी रुपयों की गिनती कर रहे हैं. इस काम में कई मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुल 12 बक्सों में नोटों के बंडल को अरगोड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के चेस्ट में ले जाया गया है.
इसके अलावा पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्विनी अपार्टमेंट में बिल्डर मुन्ना सिंह के फ्लैट से ईडी द्वारा तीन करोड़ रूपया बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है. मुन्ना सिंह मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के करीबी बताए जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौकर जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं. मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)