डेस्क- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं ने एक एएसआई की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी. यह ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रूप से बालू ढोता था. घटना ब्यौहारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडोली गांव में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को हुई घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी दो साथियों के साथ किसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि रास्ते में उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की.
बागरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए चालक को इशारा किया. पुलिस अधिकारी ने कहा, लेकिन वह नहीं रुका और वाहन को एएसआई के ऊपर चढ़ा दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया. तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया, एक पुलिया से टकरा गया और पलट गया. चालक राज रावत और वाहन चला रहे आशुतोष सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह फरार है.