डेस्क- सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले की जांच के लिए गठित कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को अरेस्ट कर लिया है। जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पीड़ित महिला के अपहरण के मामले पूछताछ कर रही है।
बीते गुरुवार को मैसूरू में एक महिला के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। उक्त महिला भी यौन शोषण की शिकार हुई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को गिरफ्तार किया था। दो बार नोटिस जारी करने के बाद जब एचडी रेवन्ना एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तो एसआईटी ने आखिरकार उन्हें अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दो मई को राजू एचडी नाम के एक शख्स ने केआर नगर पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि उसकी मां पिछले 6 महीने से एचडी रेवन्ना के फार्म हाउस में काम करती थी लेकिन तीन साल पहले वह काम छोड़कर वापस गांव लौट आई थी। कुछ दिन पहले एचडी रेवन्ना का खास सतीश गांव पहुंचा और उसकी मां को अपने साथ लेकर चला गया। कुछ दिन बाद वापस छोड़ गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके बाद सतीश 29 अप्रैल को फिर आया और यह कहकर की रेवन्ना ने बुलाया है उसे बुलाया है और पुलिस उसे तलाश कर रही है। इसी बीच महिला के बेटे राजू के किसी दोस्त ने बताया कि उसकी मां का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। याचिका खारिज होने के बाद एसआईटी ने रेवन्ना को अरेस्ट कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि यौन उत्पीड़न के मामले में में एचडी रेवन्ना का सांसद बेटा प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर फरार हो चुका है और पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)