पटना- लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच खूब आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों एक दूसरे पर तीखे तंज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों तरफ से पुराने भाषणों और बयानो को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अब तेजस्वी यादव जनता के बीच पीएम मोदी की पोल खोल रहे हैं।
दरअसल, तेजस्वी यादव अपनी एक चुनावी जनसभा में स्पीकर के द्वारा पीएम मोदी के उन तमाम वादों को याद दिलाया है, जो उन्होंने 2014 से लेकर अबतक लोगों से कर रखा है। तेजस्वी याद ने पीएम के अबतक के वादों को जनता को न सिर्फ याद दिलाया है बल्कि बताया है कि पीएम ने अबतक कितने झूठ बोले हैं।
ये पीएम मोदी का वही भाषण है जिसमे वह कांग्रेस की सरकार पर बरसते नजर आ रहे हैं. पीएम कहते नजर आ रहे हैं कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीबों को खाने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन पीएम मनमोहन सिंह महंगाई पर कुछ भी बोलने को भी तैयार नहीं हैं। पीएम का अंहकार इतना बढ़ गया है कि महंगाई को लेकर कुछ भी नहीं बोलते हैं। मरो तो मरो, गरीब का बच्चा रात-रात भर रोता है और मां आंसू पीकर सोती है। पीएम मोदी ने इस दौरान जनता से कई वादे भी कर रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं तेजस्वी यादव ने आज वीडियो के जरिए भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर ट्वीट कर जनता से अपील की है कि सुनिए और लोगों को भी सुनाइए। तेजस्वी यादव ने कहा कि,”कल चुनावी सभा में एक साथी ने 𝐏𝐨𝐫𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐁𝐥𝐮𝐞𝐭𝐨𝐨𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 लाकर दिया। इसमें क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइये”।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री द्वारा 𝟏𝟎 वर्षों में किए गए वादे अब जनता 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 पर सुन और सुना रही है। इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटे नहीं सिमट रहा है। तेजस्वी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना अधिक झूठ नहीं बोलना चाहिए। वही बोलो जो कर सको।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)