रांची- खूंटी के अड़की में मंगलवार को तेज रफ्तार सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के हेठ कांची गांव निवासी रोहित मुंडा (21) और बुंडू के बाड़ेदा टोला निवासी प्रकाश मुंडा (17) शामिल है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अड़की से खरसावां वाया कुचाई रोड पर अड़की थाना क्षेत्र के बडानी के तीखे मोड़ पर सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के हेठ कांची गांव निवासी देवानंद मुंडा उर्फ देवान मुंडा की बेटी की शादी कुचाई प्रखंड के बारूहातु में हुई थी.
जहां लड़की पक्ष के लोग सराती में गए थे. वहां से लौटने के दौरान बडानी घाटी के तीखे मोड़ पर चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और सवारी गाड़ी पलट कर खाई में जा गिरी. घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया है.