रांची- झारखंड इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. उत्तर-पश्चिमी और पछुआ गर्म हवाओं के प्रभाव से राज्य में चल रही लू की स्थिति और गंभीर होती जा रही है.
मौसम विभाग ने राज्य के कोल्हान और संथाल के 11 जिलों के लिए सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राज्य में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामतारा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
साथ ही राज्य के पश्चिमी भाग गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. वहीं राज्य में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2°C तक वृद्धि होने की संभावना है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार 2 मई तक झारखंड में लू चलने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग के अनुसार 30 अप्रैल को राज्य में रांची, रामगढ़, खूंटी, पलामू तथा गढ़वा जिलों में लू चलने की संभावना है.
वहीं 1 और 2 मई को राज्य में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, देवघर, जामतारा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में लू की स्थिति बन रही है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने इस मौसम में सावधानी बरतने को कहा है. लू से प्रभावित जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है.