पटना- बिहार के मोतिहारी जिले में भी आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं इस घटना में दर्जनों घर जलकर राख हो गये.
जानकारी अनुसार, किसी घर के चूल्हे से निकली चिंगारी से पहले एक घर में आग लगी और तेज हवा के कारण देखते-देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि जब आग लगी तब तीनों बच्चे घर में सो रहे थे.
आग लगने के कारण जहां 50 से अधिक घर जलकर राख हो गये. आग लगने की घटना के समय बहुत सारे लोग अपने घरों में ही थे. जबकि कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे. अचानक लगी आग थोड़ी ही देर में इतनी विकराल हो गयी कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. आग लगते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह नाकाम रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक 50 से ज्यादा घर जलकर राख हो चुके थे और एक ही परिवार के तीन बच्चे काल के गाल में समा चुके थे.