छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुआ है. जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप कमांडर समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया है। वही 3 सुरक्षाबलों के भी घायल होने की सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया। शंकर राव पर पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। कांकेर के एसपी ने 12 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मौके से 4 एके 47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि छोटेबैठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला जंगल में मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)