यूपी- अखिल भारत हिंदू महासभा की वाराणसी से घोषित उम्मीदवार किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहां कि गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने मैं शिखंडी की की तरह खड़ी हो गई हूं. गंगा पुत्र अगर शंखनाद कर सकते हैं, तो शिखंडी क्या नहीं कर सकती है?
चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी पहुंची हिमांगी ने बताया कि उन्हें महासभा ने उम्मीदवार वाराणसी से बनाया है. इसलिए वाराणसी से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने किन्नर समाज का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा में किन्नर के लिए सीट आरक्षित हुई होती, तो आज उन्हें यह सब करने की जरुरत नहीं पड़ती.
उन्होंने कहा कि अगर किन्नर समाज का हिस्सा है, तो हमारे देश के राजा चुप क्यों बैठे हैं? किन्नरों को मेन स्ट्रीम में लेकर क्यों नहीं आ रहे हैं? मोदी सरकार को आए 10 वर्ष हो गए, तो किन्नरों का क्या उत्थान हुआ? आज भी आपके होते हुए किन्नर समाज भीख क्यों मांग रहा है?
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने बताया कि उनका पहला मुद्दा है कि लोकसभा और विधानसभा में किन्नर के लिए एक-एक सीट आरक्षित होनी चाहिए. इसके अलावा किन्नर समाज को शिक्षित करना, समाज की मुख्य धारा में लाना, किन्नर बचाओ और किन्नर पढ़ाओ का भी एजेंडा रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर किन्नर को शिक्षित किया गया होता, तो आज उन्हें बीच सड़क भीख मांगकर गुजारा न करना पड़ता होता।
राहुल गांधी को संदेश देने के सवाल पर हिमांगी सखी ने कहा कि मैं उनको जानती नहीं हूं. राहुल गांधी कौन है? मैं किसी के बारे में क्यों गलत कहूं? उन्होंने … पीएम मोदी को गंगा पुत्र कहते हुए कहा कि उन्हें, राहुल गांधी और देश के राजा को शिखंडी यानी उनके आगे शरणागत होना चाहिए.