पटना- जेडीयू की रुपौली विधायक बीमा भारती राजद में शामिल हो गयी हैं. अब बीमा भारती ने इस बात की घोषणा की है कि राजद ने उन्हें पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दे दिया है। 3 अप्रैल को बीमा भारती नोमिनेशन करने जा रही है।
सिंबल मिलने के बाद बीमा भारती ने लालू-तेजस्वी और राबड़ी देवी को धन्यवाद दिया है। बीमा भारती का दावा है कि पूर्णिया सीट से वही चुनाव लड़ेगी और गठबंधन में शामिल होने के नाते पप्पू यादव उनके चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।
एक मिडिया से बात करते हुए बीमा भारती ने बताया कि जिस दिन हम राजद को ज्वाइन किये उसी दिन तय हो गया था कि पूर्णिया से हम ही चुनाव लड़ेंगे। इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। राजद का सिंबल मुझे मिल गया है। 3 अप्रैल को नॉमिनेशन करने जा रहे हैं। उन्होंने यह बात पूर्णिया की जनता को भी बताया। कहा कि पूर्णिया की जनता को बताना चाहती हूं कि महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि होली से पहले पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। जिसके बाद यह बात सामने आई की पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन तभी कुछ दिनों बाद जेडीयू की रुपौली विधायक बीमा भारती राजद में शामिल हो गयी और अब पूर्णिया से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पप्पू यादव क्या स्टैंड लेते हैं.