लोहरदगा- लोहरदगा जिले में सोमवार को आंधी-बारिश ने भारी तबाही मचाई है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में आंधी-बारिश की वजह से कई गरीबों का आशियाना तबाह हो गया. जबकि पेड़ गिरने और वज्रपात की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.
इन घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं. दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं कई लोग आंशिक रूप से भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है.
बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के रानीगंज साप्ताहिक बाजार में आंधी बारिश से बचने के लिए ग्रामीण बाजार शेड के नीचे खड़े थे. इसी दौरान एक विशालकाय पेड़ शेड पर गिर गया. जिससे सेन्हा थाना क्षेत्र के ढोठा टोली निवासी बिरसा उरांव के पुत्र लाल बिहार उरांव (35 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. इसी घटना में आरा पोडिया टोली गांव निवासी सोनू उरांव की पत्नी वीणा उरांव और एक बच्चा भी घायल हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दूसरी घटना में सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार मैना टोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से रामस्वरूप मुंडा के पुत्र भुवनेश्वर मुंडा की मौत हो गई. वहीं वज्रपात की चपेट में तीन मवेशियों की भी मौत हुई है.
इसके अलावा लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र में भी वज्रपात ने भारी तबाही मचाई है. कई लोगों के घर पर पेड़ गिरने की वजह से उनका घर पूरी तरह से टूट गया. वहीं बिजली के पोल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. बीच सड़क पर पेड़ गिरने की वजह से आवागमन भी बाधित हुआ है.