गोड्डा- गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज पलिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ केस करने की सलाह दी है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
दरअसल, यह विवाद तब से शुरू हुआ है जब से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि राज पलिवार कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि राज पलिवार ने इस बात से इनकार किया है. लेकिन निशिकांत दुबे ने राज पलिवार द्वारा मामले के खंडन में देरी को लेकर सवाल उठाया था. अब उन्होंने एक पोस्ट कर इस विवाद को फिर से हवा दे दी है.
निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता राज पलिवार जी को सबसे पहले केस कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा पर करना चाहिए. इसके अलावा इस पूरे प्रकरण की जानकारी चुनाव आयोग को देनी चाहिए. वरना उनकी छवि धूमिल होती रहेगी. संघ के स्वयंसेवक को लड़ाई लड़नी चाहिए.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि खबर है कि राज पलिवार ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को अपने अधिवक्ता अमित राज भारद्वाज के माध्यम से नोटिस भेजा है।क़ानूनी नोटिस भेजकर इस मुद्दे पर जबाव माँगा है. आरोप है कि पवन खेड़ा ने अपने फेसबुक एकाउंट पर गलत व भ्रामक सूचना दर्शाया है। इससे राज पलिवार व भाजपा की छवि धूमिल हुई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)