गोपालगंज- बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है जहां एक कमरे में प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया गया है. इस खबर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक और युवती दोनों पिछले तीन साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे. 2 साल पहले दोनों घर छोड़कर भागे थे लेकिन परिजनों के दबाव के आगे दोनों वापस अपने घर लौट आए. इसी बीच 2022 में लड़की की शादी परिजनों ने कहीं और कर दी.
शादी के बाद लड़की वापस अपने मायके आई, इसके बाद प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई और दोनों लखनऊ चले गए और वहीं रहने लगे. लखनऊ में लड़के के पिता ठेकेदारी करते हैं. इस मामले की जानकारी पाकर युवक के परिवार के लोगों के द्वारा उसकी शादी कहीं और करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बीच प्रेमिका ने अपने प्रेमी और उसके परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर महिला थाना में केस दर्ज कराया, जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बुधवार को युवक जेल से छूटा और सीधे अपने घर पहुंचा, जहां उसकी प्रेमिका रह रही थी.
लेकिन गुरुवार को जब उनका घर का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा तो कमरे में पंखे से लटका हुआ दुपट्टे से लड़की का शव मिला, जबकि पलंग के नीचे युवक का शव पड़ा था, उसके गले से खून निकल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या कर उसे आत्महत्या का शक्ल देने की कोशिश की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)