पटना- एनडीए से अलग होने के बाद पशुपति कुमार पारस को तेज प्रताप यादव ने इंडिया अलायंस में आने का ऑफर दिया है. तेज प्रताप ने पारस के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उनको यह फैसला काफी पहले ही ले लेना चाहिए था. अगर वो हमारे साथ आएंगे तो सबसे पहले हम उनका स्वागत करेंगे.
तेज प्रताप यादव ने इस्तीफे के सवाल पर हमदर्दी जताई और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए में नाइंसाफी ही होती है. पशुपति कुमार पारस के साथ भी नाइंसाफी हुई. उनका यह फैसला काफी अच्छा है. उनकी भविष्यवाणी है कि 2025 में बीजेपी समाप्त हो जाएगी.
बता दें कि 5 सांसद होने के बावजूद भी एक भी सीट नहीं मिलने से दुखी RLJP प्रमुख ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. पशुपति कुमार पारस ने पहले ही घोषणा कर दी थी, कि एनडीए के आखिरी फैसले का वह इंतजार करेंगे, इसके बाद उनका विकल्प खुला रहेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अब पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. तेज प्रताप यादव ने ऑफर भी दे दिया है. अब देखना है कि पशुपति कुमार पारस आगे की राजनीति को लेकर क्या फैसला लेते हैं.